250+ Romantic Shayari in Hindi, रोमांटिक शायरी, Romantic Shayari in Hindi for love with image download. Impress your girlfriend & boyfriend with Romantic Shayari, रोमांटिक शयरी Collection.

Romantic Shayari in Hindi for Love
खिड़की से ?झांकता हूँ मै, सबसे नज़र बचाकर,❤️
बेचैन हो रहा हूँ,? क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ, जाने क्या? चीज खो गई है,
इन्सान हूँ, ?शायद मोहब्बत? हमको भी हो गई!!
बहुत वक़्त लगा हमें ?आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,❤️
कभी तुम यह ?दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा? सनम पाने में!!
कहा ये किसने कि ?फूलों से दिल लगाऊं मैं,
अगर तेरा ?ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं,
माँगना मुझसे तू ?हिसाब मेरी मोहब्बत का,
आ जाऊं इम्तिहान पर तो ?हद से गुज़र जाऊं मैं!!❤️
Attitude Shayari, एटीट्यूड शायरी
Romantic Shayari Hindi Love
कभी कमल ?तो कभी ताजा गुलाब? लगती है,
तुम्हारी आँखें भी हमें ?शबाब लगती है!!
झूम के? चलते है पी ?हो ना हो,
क्यूंकि तेरी गलियों की ?हवाएं भी शराब लगती है!!❤️
छू गया जब कभी ?ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर? तक धड़कता रहा,
कल? तेरा ज़िक्र छिड़? गया घर में,
और घर देर ?तक महकता रहा!!❤️
Romantic Shayari In Hindi For Love
नहीं जो दिल में? जगह तो नजर में रहने दो,?
मेरी हयात ?को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं ?अपनी सोच को तेरी गली में ?छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को? ख़्वाबों के घर में रहने दो!!❤️
चुपके ?से आकर इस दिल में ?उतर जाते हो,
सांसों में मेरी ?खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला ?है तेरे इश्क? का जादू,
सोते-जागते तुम ?ही तुम नज़र आते हो!!❤️
Romantic Shayari On Love
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी ?खूबसूरत है,
दिल में बसाई ?है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर? कदम पर आपकी ज़रूरत है!!❤️
धोखा ना देना कि तुझपे ?ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी? चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी ?सूरत ना दिखे तो दिखाई ?कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि? तुझसे हमें प्यार बहुत !!❤️
Birthday Shayari, जन्मदिन शायरी
Romantic Shayari For Lover
मैं तमाम दिन ?का थका हुआ,?
तू तमाम? शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा? इसी मोड़ पर,
तेरे साथ? शाम गुज़ार लूँ!!❤️
कुछ तो बात? है तेरी फितरत में जालिम,?
वरना मैं तुझे चाहने की खता बार बार नहीं करता,
तू मेरे नसीब में नहीं है पता है,❤️
इसलिये खुदा से तेरे लिये? तकरार नहीं करता,
मैं लफजों ?में अगर जाहिर नहीं करता ,
इसका मतलब ये नहीं के मैं तुझे प्यार नहीं करता,
कहीं तमाशा ना? बन जाये मेरी मोहब्बत जमाने की निगाहों में,
इसलिये तेरा जिकर बार ?बार नहीं करता,❤️
प्यार? बहुत करता हूँ मैं तुझसे लेकिन तुझे सोचने? में,
वक्त बरबाद? नहीं करता !!
Latest 30 Life Shayari in Hindi
Romantic Hindi Shayari For Lover
क्या वो वक्त लौट नहीं सकता? जब पहली बार हमारी नज़रे? टकरायी थी,
क्या वो वक्त ?लौट नहीं सकता? जब बारिश मे भी प्यार बरसता था,?
क्या वो वक्त लौट ?नहीं सकता, जब रात ?भर फोन पर बाते करते? करते हम सो जाते थे,
क्या? वो वक्त लौट नहीं सकता, जब प्यार के 2 फूल हमने किताब मे छूपाये थे,?
क्या वो वक्त लौट? नहीं सकता जो मैने ?तुम्हारे साथ बिताये थे!!❤️
तेरे सीने से? लगकर तेरी ?आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें ?कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना ?रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ!!❤️
Good Morning Shayari, गुड मॉर्निंग शायरी
Romantic Shayari For Lover In Hindi
दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं,?
अपने हर राज? पर से परदा उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं,
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं!!❤️
खुद नहीं जानते कितनी ?प्यारे हो आप,
जान हो ?हमारी पर? जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
कल? भी हमारे थे और आज भी ?हमारे हो आप!!❤️
Romantic Shayari in Hindi
मुझे सहल? हो गई मंजिलें वो,?
हवा के रुख भी बदल गये,❤️
तेरा हाथ,? हाथ में आ गया,
कि चिराग राह ?में जल गये!!
नज़रें मिल जाएं तो ?प्यार हो जाता है,
पलकें उठ जाएं ?तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने? क्या कशिश है आपकी चाहत में,?
कि कोई अनजान भी…?
हमारी? ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है!!❤️
Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend
Romantic Shayari in Hindi
मत किया कीजिये दिन के
उजालों की ख्वाहिशें,❤️
ये जो ?आशिक़ों की बस्तियाँ हैं
यहाँ चाँद से दिन निकलता ?है!!
लाजिम नहीं कि ?उस को भी मेरा ख्याल हो,
मेरा जो हाल है वही उसका भी हाल हो,
कोई खबर? ख़ुशी की कहीं से मिले मुनीर,❤️
इस रोज-ओ-शब में? ऐसा भी इक दिन कमाल हो!!
Romantic Shayari Photo
Romantic Shayari in Hindi
काश कोई मिले ?इस तरह कि फिर जुदा न हो,
वो समझे मेरा ?मिजाज और कभी खफा न हो,?
अपने एहसास से बाँट ?ले सारी तन्हाई मेरी,❤️
इतना प्यार दे जो किसी ने ?किसी को दिया न हो!!
किताबों? से ?दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ,❤️
वो मुझ से? पूछ बैठा है,
मोहब्बत किस को कहते? हैं?
Romantic Shayari Picture
Romantic Shayari in Hindi
नजाकत ?ले के आँखों में,
वो उनका देखना तौबा,❤️
या खुदा हम ?उन्हें देखें
कि उनका? देखना देखें!!
प्यार की कली ?सब के लिए खिलती नहीं,
चाहने ?पर हर एक चीज? मिलती नहीं,?
सच्चाप्यार किस्मत ?से मिलता है,❤️
और हर किसी को ऐसी? किस्मत मिलती नहीं!!
Romantic Shayari Hindi Image
Romantic Shayari in Hindi
मुझको फिर? वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार? तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,❤️
जब मुझे ?तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया!!
चेहरे पे मेरे ?जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो ?बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह? गुजरो मेरी दिल की गली से,❤️
फूलों की ?तरह मुझपे बिखर जाओ ?किसी दिन!!
Good Night Shayari, शुभ रात्रि शायरी
Romantic Shayari Images for WhatsApp
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही ?एक दीदार दे दे,❤️
बस एक? बार कर दे तू आने का वादा,
फिर?उम्र भर का चाहे इन्तजार ?दे दे!!
सिर्फ इशारों में होती? महोब्बत अगर,
इन अलफाजों ?को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के? रह जाता ताजमहल❤️
अगर इश्क इसे अपनी ?पहचान ना देता!!
Romantic Shayari in Hindi
Romantic Shayari Images for Facebook
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम? गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे ?बहुत चाहती है वो मगर,❤️
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ!!
किताबों? से दलील दूँ,
या खुद को सामने ?रख दूँ,
वो मुझसे? पूछ बैठा है,❤️
मोहब्बत किसको? कहते हैं?
Romantic Shayari Wallpaper Download
Romantic Shayari in Hindi
बहुत वक़्त लगा हमें ?आप तक आने में,❤️
बहुत ?फरियाद की खुदा से आपको पाने में,?
कभी तुम यह? दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा ?सनम पाने में!!
दो बातें उनसे की तो ?दिल का दर्द खो गया,
लोगों ने हमसे? पूछा कि तुम्हें क्या हो गया,❤️
बेचैन आँखों से ?सिर्फ हँस के हम रह गए,
ये भी ना कह सके कि हमें इश्क़? हो गया!!
Romantic Shayari And Image
Romantic Shayari in Hindi
सुकून ?मिल गया मुझको बदनाम ?होकर,
आपके हर एक ?इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर,❤️
लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मोहब्बत,
चाहे कर दो ?इनकार यूँ ही ?अनजान होकर!!
1 thought on “250+ Romantic Shayari in Hindi, रोमांटिक शायरी”